RSSB 4th Class Employee Exam Date 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा की तिथि घोषित, तुरंत यहां से देखिए

RSSB 4th Class Employee Exam Date 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर से लेकर 21 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा आपको बता दें कि राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से लेकर 19 अप्रैल 2025 तक भरे गए थे और इसका आयोजन 53749 पदों के लिए किया जा रहा है।

RSSB 4th Class Employee Exam Date 2025

RSSB 4th Class Employee Exam Date 2025 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Post NameFourth Class Employee
Total Vacancy53749 Posts
Apply ModeOnline
Advt No.19/2024
Pay ScalePay Matrix Level 1
Job LocationRajasthan
Apply Last Date19th April 2025
Exam ModeOffline
Exam Duration2 Hours
Exam Date19 September to 21 September 2025
CategoryRSSB 4th Class Employee Exam Date 2025

RSSB 4th Class Employee Exam Date 2025 Latest News

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर 3 जून 2025 को जारी किया है जिसके अनुसार राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर से लेकर 21 सितंबर 2025 तक किया जाएगा इसके लिए लगभग 24.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है अभ्यर्थियों को अब RSSB 4th Class Employee Exam Date 2025 को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए इस परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व एसएसओ पोर्टल एवं आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में पदों की संख्या

विभाग का नामगैर अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पद
प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों / अधीनस्थ कार्यालयों के लिए47571555053121
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर3434
शासन सचिवालय से प्राप्त रिक्त पदों की अर्थना594594
 कुल पद48199555053749

RSSB 4th Class Employee Exam Pattern 2025

विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य हिंदी20
सामान्य अंग्रेजी15
सामान्य गणित15
राजस्थान का भूगोल20
राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति20
भारतीय संविधान (5) एवं राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था (5)10
सामान्य विज्ञान5
समसामयिक घटनाएं10
बेसिक कंप्यूटर5
कुल120
  • यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं ओएमआर शीट आधारित होंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे एवं सभी प्रश्नों के अंक समान रहेंगे।
  • यह पेपर कल 200 अंकों का होगा और पेपर का लेवल 10वीं कक्षा के स्तर का होगा।
  • इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।
  • प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे यदि अभ्यर्थी को किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो उसे पांचवा विकल्प E भरना जरूरी होगा पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।

RSSB 4th Class Employee Syllabus 2025

सामान्य हिन्दी

संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया एवं विशेषण, तत्सम तद्भव, देशज एवं विदेशी शब्द, संधि- अर्थ, प्रकार एवं संधि-विच्छेद, उपसर्ग एवं प्रत्यय, पर्यायवाची एवं विलोम शब्द, वाक्यांश के लिए एक शब्द, शब्द- शुद्धि, वाक्य शुद्धि (वर्तनी सम्बन्धित अशुद्धि को छोड़कर वाक्य से सम्बन्धित अशुद्धियाँ)) काल के प्रकार (भेद), मुहावरे एवं लोकोक्ति, अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द, कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान (यथा कार्यालय पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, विज्ञप्ति, ज्ञापन, परिपत्र, निविदा एवं अर्दशासकीय पत्र इत्यादि)।

General English

Tenses / Sequence of Tenses, Voice : Active and Passive, Narration : Direct and Indirect, Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and Vice-Versa, Correction of sentences, words wrongly used, Use of articles and determiners, prepositions, punctuation, Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and Vice-Versa, Glossarv of official. Technical Terms (with their Hindi Versions).

भूगोल

राजस्थान: स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतियां व वन सरंक्षण, जलवायु, जल संसाधन, अपवाह तंत्र व झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, जनसंख्या- आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता, राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन इत्यादि।

गणित

महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य, औसत, लाभ-हानि, प्रतिशत, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज अनुपात-समानुपात, साझा, समय एवं कार्य, समय, चाल एंव दूरी, ऑआँकडों का चित्रों द्वारा निरूपण इत्यादि।

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति

ऐतिहासिक घटनाएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता, लोक साहित्य, बोलियाँ, मेले और त्यौहार, आभूषण, लोक कलाएं, वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच, पर्यटन स्थल व स्मारक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि।

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण, राज्य शासन एवं राजनीति रू. राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका, राज्य का प्रशासनिक ढांचा: मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा, सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।

सामान्य विज्ञान

भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक, प्रकाश का परावर्तन एवं नियम, आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मानव शरीर : संरचना, अंग तंत्र, प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं

खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि | राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्देप्रसिद्ध व्यक्तित्व, राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि

कप्यूटर

कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन – हार्डवेयर डिवाइस, सॉफ्टवेयर – ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर इत्यादि कार्यालय अनुप्रयोगों का अवलोकन -एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पॉवर पॉईट,इंटरनेट, ईमेल इत्यादि

How to Check RSSB 4th Class Employee Exam Date 2025

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा की तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं RSSB 4th Class Employee Exam Date 2025 चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस यहां पर दी गई है।

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद लेटेस्ट न्यूज ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद RSSB 4th Class Employee Exam Date 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इससे एग्जाम डेट का नोटिस आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा अब अभ्यर्थी अपनी एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं।

RSSB 4th Class Employee Exam Date 2025 Important Dates

RSSB 4th Class Employee Exam Date 202519 September to 21 September 2025
Rajasthan 4th Class Employee Exam Date NoticeView from here
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in
Check All News Updatessarkarivacancy.in

FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)

RSSB 4th Class Employee Exam कब आयोजित किया जाएगा?

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा 19 सितंबर से लेकर 21 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी।

Rajasthan 4th Class Employee Exam Date 2025 कब घोषित की जाएगी?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जून 2025 में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है यह 19 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक होगी।

RSSB 4th Class Employee Exam Date 2025 कैसे चेक करें?

अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में एग्जाम डेट नोटिस चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment

sarkarivacancy-whatsapp
sarkarivacancy-telegram