Rajasthan Shivira Panchang 2025-26: राजस्थान शिविरा पंचांग जारी, परीक्षा तिथि और छुट्टियों सहित संपूर्ण कार्यक्रम जारी

Rajasthan Shivira Panchang 2025-26: कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा शिविरा पंचांग 2025-26 जारी कर दिया है शिक्षा विभाग ने राजस्थान शिविरा पंचांग 2025-26 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है यह पंचांग शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राजस्थान के सभी सरकारी, गैर सरकारी, आवासीय, विशेष प्रशिक्षण और शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालयों पर लागू होगा इस पंचांग के अनुसार नए सत्र में 365 दिन में से 235 दिन स्कूल संचालित होंगे जबकि 130 दिन अवकाश रहेगा।

Rajasthan Shivira Panchang 2025-26

Rajasthan Shivira Panchang 2025-26 जारी

राजस्थान में 1 जुलाई 2025 से स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है यह सत्र 1 जुलाई 2025 से शुरू होकर 30 जून 2026 तक चलेगा राजस्थान के सभी स्कूलों में 1 जुलाई 2025 से शिक्षण कार्य और विद्यार्थियों के नियमित उपस्थिति प्रारंभ हो जाएगी नए सत्र में 1 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक प्रवेश उत्सव का प्रथम चरण रहेगा और विद्यार्थियों के एडमिशन फॉर्म भरे जाएंगे जबकि कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

राजस्थान के स्कूलों में वर्ष 2025-26 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी

राजस्थान शिविरा पंचांग के अनुसार नए शैक्षणिक सत्र में तीन टेस्ट और दो परीक्षाएं आयोजित की जाएगी राजस्थान के स्कूलों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर यहां पर दिया गया है।

क्र.सं.परीक्षादिनांक
1.फर्स्ट टेस्ट/ प्रथम परख18–20 अगस्त
2.सेकंड टेस्ट/ द्वितीय परख13–15 अक्टूबर
3.हाफ ईयरली एग्जाम/ अर्धवार्षिक परीक्षा12–24 दिसंबर
4.थर्ड टेस्ट/ तृतीय परख5–7 फरवरी
5.फाइनल एग्जाम/ वार्षिक/ बोर्ड परीक्षा23 अप्रैल–8 मई
6.रिजल्ट तिथि16 मई

RSSB 4th Class Employee Exam Date 2025 जारी

Rajasthan Shivira Panchang 2025-26 के अनुसार छुट्टियां घोषित

शिक्षा विभाग के शिवरा पंचांग के अनुसार इस सत्र में 365 दिन में से 235 दिन कार्य दिवस माने गए हैं इस पंचांग में छुट्टियों के 52 रविवार और 91 अवकाश शामिल कर 130 दिन माने गए हैं लेकिन इसमें जिला, राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन, प्रिंसिपल पावर अवकाश जैसी छुट्टियां शामिल नहीं की गई है अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी Rajasthan Shivira Panchang 2025-26 pdf से प्राप्त कर सकते हैं।

  • 6 जुलाई, 13 जुलाई, 20 जुलाई, 27 जुलाई: रविवार अवकाश
  • 3 अगस्त, 10 अगस्त, 17 अगस्त, 24 अगस्त, 31 अगस्त: रविवार अवकाश
  • 9 अगस्त: रक्षाबंधन
  • 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
  • 16 अगस्त: जन्माष्टमी
  • 7 सितंबर, 14 सितंबर, 21 सितंबर, 28 सितंबर: रविवार
  • 2 सितंबर: श्री रामदेव जयंती/ तेजा दशमी/ खेजड़ली शहीद दिवस
  • 5 सितंबर: बाराबफात (चांद दर्शन अनुसार)
  • 22 सितंबर: नवरात्रि स्थापना/ महाराजा अग्रसेन जयंती
  • 30 सितंबर: दुर्गा अष्टमी अवकाश
  • 5 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 19 अक्टूबर, 26 अक्टूबर: रविवार
  • 2 अक्टूबर: विजयादशमी गांधी जयंती अवकाश
  • 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर: मध्यावधि अवकाश (इसमें 20 अक्टूबर की दीपावली, 22 अक्टूबर की गोवर्धन पूजा एवं 23 अक्टूबर के भाई दूज है)
  • 2 नवंबर, 9 नवंबर, 16 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर: रविवार
  • 5 नवंबर: गुरु नानक जयंती
  • 7 दिसंबर, 14 दिसंबर, 21 दिसंबर, 28 दिसंबर: रविवार
  • 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर: शीतकालीन अवकाश
  • 1 जनवरी से 5 जनवरी: शीतकालीन अवकाश
  • 25 जनवरी: देवनारायण जयंती
  • 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
  • 4 जनवरी, 11 जनवरी, 18 जनवरी, 25 जनवरी: रविवार
  • 1 फरवरी, 8 फरवरी, 15 फरवरी, 22 फरवरी: रविवार
  • 15 फरवरी: महाशिवरात्रि
  • 1 मार्च, 8 मार्च, 15 मार्च, 22 मार्च, 29 मार्च: रविवार
  • 2 मार्च: होलिका दहन
  • 3 मार्च: धुलंडी
  • 20 मार्च: चेटीचंड
  • 21 मार्च: ईद उल फितर
  • 26 मार्च: रामनवमी
  • 31 मार्च: महावीर जयंती
  • 5 अप्रैल, 12 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल: रविवार
  • 3 अप्रैल: गुड फ्राइडे
  • 11 अप्रैल: महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
  • 14 अप्रैल: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती
  • 19 अप्रैल: परशुराम जयंती
  • 3 मई, 10 मई, 17 मई, 24 मई, 31 मई: रविवार
  • 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश

Rajasthan BSTC College Allotment List 2025 जारी

Rajasthan Shivira Panchang 2025-26 के अनुसार विद्यालय समय

कक्षा एक में प्रवेश के लिए राजस्थान सरकार द्वारा संशोधित प्रावधान अनुसार विद्यार्थी की आयु 6 वर्ष या उससे अधिक परंतु 7 वर्ष से कम होनी चाहिए राज्य सरकार प्रवेश प्रक्रिया के लिए कोई निश्चित तिथि का निर्धारण कर सकती है फिर भी आरटीआई अधिनियम 2009 के अनुसार छात्र एवं छात्राओं का विद्यालय में प्रवेश वर्ष पर्यंत हो सकेगा ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवधि में विद्यालय संचालक समय अनुसार 8 कालांश के लिए रहेगा प्रार्थना सभा तथा मध्यांतर प्रत्येक के लिए 25 मिनट का समय निर्धारित है मध्यांतर चौथे कालांश के बाद होगा।

एक पारी विद्यालयों हेतु समय सारणी:

क्र.सं.विवरणग्रीष्मकाल में विद्यालय संचालन हेतु कालांश विभाजनशीतकाल में विद्यालय संचालन हेतु कालांश विभाजन
1समयावधि1 अप्रैल से 30 सितम्बर1 अक्टूबर से 31 मार्च
2विद्यालय समय7:30 बजे से 1:00 बजे तक
(कुल 5:30 घंटे) (प्रत्येक कालांश 35 मिनट)
10:00 बजे से 4:00 बजे तक
(कुल 6:00 घंटे) (01 से 06 कालांश 40 मिनट तथा 07 से 08 कालांश 35 मिनट)

दो पारियों में संचालित विद्यालयों के लिए समय:

क्र.सं.अवधिविद्यालय संचालन का समय
I.1 अप्रैल से 30 सितम्बर तकप्रातः 7:00 से सांय 6:00 बजे तक (प्रत्येक पारी 5.30 घंटे)
(प्रत्येक कालांश 35 मिनट)
II.1 अक्टूबर से 31 मार्च तकप्रातः 7:30 से सांय 5:30 बजे तक (प्रत्येक पारी 5.00 घंटे)
(01 व 05 वां कालांश 35 मिनट शेष सभी कालांश 30 मिनट)

Rajasthan Shivira Panchang 2025-26 Important Links

Shivira Panchang Release Date28 June 2025
Rajasthan Shivira Panchang 2025-26 PDFDownload from here
Official Websiteeducation.rajasthan.gov.in

FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)

Rajasthan Shivira Panchang 2025-26 कब जारी होगा?

राजस्थान शिविरा पंचांग 28 जून 2025 को जारी कर दिया है।

Rajasthan Shivira Panchang 2025-26 कैसे चेक करें?

अभ्यर्थी राजस्थान शिविरा पंचांग शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment

sarkarivacancy-whatsapp
sarkarivacancy-telegram