Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025: विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी में सहायक आचार्य पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025: राजस्थान विद्या संबल योजना का नोटिफिकेशन गैस फैकेल्टी के तहत अध्यापन कार्य हेतु जारी कर दिया है आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार राजस्थान में विद्या संबल योजना के तहत सहायक आचार्य के पदों पर गैस फैकल्टी के रूप में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन 2 जुलाई से लेकर 7 जुलाई 2025 तक भरे जाएंगे।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Latest News

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा 27 जून 2025 को आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार आगामी सत्र 2025-26 में राजसेस महाविद्यालयों तथा नियमित राजकीय महाविद्यालय में राजसेस के अंतर्गत स्वीकृत रिक्त पदों की संख्या को देखते हुए और इन महाविद्यालय में अध्यापन कार्य को सुचारू बनाने के लिए सहायक आचार्य के पदों पर भर्ती की जाएगी छात्र हित को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी कर विद्या संबल योजना के अंतर्गत गैस फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

आगामी सत्र जुलाई 2025 से विद्या संबल योजना के अंतर्गत आवश्यकता अनुसार गेस्ट फैकल्टी को अध्यापन कार्य हेतु नियमानुसार आवेदन आमंत्रित किए गए हैं राजस्थान विद्या संबल योजना में गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन 2 जुलाई से लेकर 7 जुलाई 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं इसके बाद आवेदन पत्रों की जांच कर पैनल द्वारा अनुमोदन किये जाने की तिथि 12 जुलाई 2025 तक रखी गई है संबंधित महाविद्यालय द्वारा गेस्ट फैकल्टी को आमंत्रित किए जाने की तिथि आवश्यकता अनुसार रहेगी।

विद्या संबल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी का पैनल तैयार करने के लिए वरीयता के मानदंड

क्र. सं.शैक्षणिक रिकार्डस्कोर
1.स्नातक80 प्रतिशत और उससे अधिक = 2160 प्रतिशत से और 80 प्रतिशत से कम = 1955 प्रतिशत से और 60 प्रतिशत से कम = 1645 प्रतिशत से और 55 प्रतिशत से कम = 10
2.अधिस्नातक80 प्रतिशत और उससे अधिक = 2560 प्रतिशत से और 80 प्रतिशत से कम = 2355 प्रतिशत (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (असंपन्न वर्ग) शारीरिक रूप से निशक्त अभ्यर्थियों के मामले में 50 प्रतिशत) से और 60 प्रतिशत से कम = 20
3.एम.फिल60 प्रतिशत और उससे अधिक = 0755 प्रतिशत से किन्तु 60 प्रतिशत से कम = 05
4.पी.एच.डी.25
5.जेआरएफ सहित नेट10
नेट8
स्लेट या सेट5
6.शोध प्रकाशन (सहकर्मी द्वारा समीक्षित अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा सूचीबद्ध जर्नल में प्रकाशित प्रत्येक शोध प्रकाशन हेतु 2 अंक)6
7.शिक्षण / पोस्ट डॉक्टोरल अनुभव (प्रत्येक एक वर्ष के लिए 02 अंक)#10
8.पुरस्कार
अन्तर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय स्तर (अन्तरराष्ट्रीय संगठनों / भारत सरकार / भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय स्तर के निकायों द्वारा दिये गये पुरस्कार)3
राज्य स्तरीय (राज्य सरकार द्वारा दिये गये पुरस्कार)2

Important Guidelines for Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025

  • विभिन्न महाविद्यालयों में अध्यापन व्यवस्था को सुचारू बनाएं रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा विद्या संबल योजना के अंतर्गत विषय विशेषज्ञ एवं अनुभवी व्यक्तियों को अध्यापन कराने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
  • इसमें सहायक आचार्य को प्रति घंटा ₹800 मानदेय दिया जाएगा जो अधिकतम 14 घंटे साप्ताहिक होगा।
  • इसमें सहायक आचार्य के पद पर अभ्यर्थी को सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ होने/ पाठ्यक्रम पूर्ण होने अथवा विश्वविद्यालय द्वारा पाठ्यक्रम पूर्ण करवाए जाने हेतु निर्धारित अवधि, इनमें से जो भी पहले हो तक रखा जाएगा।
  • विद्या संबल योजना के तहत आमंत्रित गेस्ट फैकल्टी से केवल कालांश के आधार पर अध्यापन कार्य ही करवाएंगे उनसे अध्यापन के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं करवाया जाएगा।
  • प्रत्येक 50 कालांश होने पर उन्हें मानदेय का भुगतान किया जाएगा और अंत में कार्य पूरा होने पर जितने कालांश कार्य किया है उतने कालांश का भुगतान किया जाएगा।
  • विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी पर सहायक आचार्य पूर्णता वैकल्पिक एवं अस्थाई है नियमित नियुक्ति/ स्थानांतरण अथवा कार्यव्यवस्थार्थ शिक्षक लगने पर गेस्ट फैकल्टी की व्यवस्था स्वत: समाप्त हो जाएगी।
  • वर्तमान में सहायक आचार्य पद के लिए शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष हो, उनसे गेस्ट फैकल्टी के तौर पर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे और राजस्थान के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।

How to Apply Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025

राजस्थान विद्या संबल योजना 2025 के लिए संभावित महाविद्यालय द्वारा रिक्त पदों की संख्या के अनुसार विज्ञापन जारी किए जाएंगे इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म निर्धारित अवधि और निर्धारित प्रारूप में जमा करवाने होंगे जिन्हें अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में संबंधित महाविद्यालय में ही जमा करवाएंगे अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित फोटो प्रति भी लगानी होगी Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से जरूर देखें।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Important Links

Start Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 form2 July 2025
Last date to apply form7 July 2025
Date of scrutiny of applications and approval by the panelBy 12 July 2025
Date of inviting guest faculty by the concerned collegeas required
Official NotificationDownload from here
Official Websitehte.rajasthan.gov.in
Check All News Updatessarkarivacancy.in

FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 के लिए आवेदन करने की तिथि क्या है?

राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन 2 जुलाई से लेकर 7 जुलाई 2025 तक करना होगा।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

संबंधित महाविद्यालय द्वारा रिक्त पदों की संख्या के अनुसार ऑफलाइन मोड में आवेदन फॉर्म मांगे जाएंगे अभ्यर्थियों को निर्धारित अवधि में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म जमा करवाना है।

Leave a Comment

sarkarivacancy-whatsapp
sarkarivacancy-telegram